दिल्ली में लाल किले के सामने लाजपत राय बाजार में लगी आग
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 6 जनवरी : राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के सामने लाजपत राय बाजार में बृहस्पतिवार तड़के आग लग गई. दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है.

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब चार बजकर 43 मिनट पर लाजपत राय बाजार में आग लगने की सूचना मिली और दमकल की 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. यह भी पढ़ें :IIT-गुवाहाटी में 60 कोविड मामले दर्ज, पूरा परिसर सील, होस्टल में भी प्रतिबंध लागू

आग पर काबू पा लिया गया है और प्रशीतन प्रक्रिया जारी है. अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.