ठाणे, आठ अप्रैल: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी शहर में शनिवार दोपहर 12 मंजिला इमारत में भीषण आग लगने के बाद कम से कम 20 लोगों को बचा लिया गया. एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. यह भी पढ़ें: Mumbai: मुंबई में घुसे तीन पाकिस्तानी आतंकी’, पुलिस को फोनकर शख्स ने किया दावा, सर्च ऑपरेशन शुरू
अधिकारी ने कहा कि 48 फ्लैट वाली इमारत में दोपहर करीब सवा दो बजे आग लगने के बाद धुंआ भर गया और निवासी बाहर निकल आए. अधिकारी ने कहा, “धुएं के कारण ऊपरी तलों पर फंसे कम से कम 20 निवासियों को दमकल कर्मियों ने बचा लिया.”
दो घंटे बाद लगभग सवा चार बजे आग पर काबू पाया गया. आग में इमारत की बिजली के तार जलकर राख हो गये. अधिकारी ने कहा कि आग लगने का सही कारण अभी तक ज्ञात नहीं है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से ऐसा हो सकता है. मामले की जांच जारी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)