Mumbai Fire Breaks: मुंबई में दुकान में लगी आग, बगल की इमारत से पांच लोगों को बचाया गया

मुंबई के भायखला इलाके में बुधवार सुबह दो मंजिला दुकान में आग लगने के बाद पास की इमारत से कम से कम पांच लोगों को बचाया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

(Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 15 नवंबर : मुंबई के भायखला इलाके में बुधवार सुबह दो मंजिला दुकान में आग लगने के बाद पास की इमारत से कम से कम पांच लोगों को बचाया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भायखला पश्चिम इलाके में शकील स्ट्रीट पर स्थित दुकान में आग सुबह करीब 7.20 बजे लगी, लेकिन घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

अधिकारी के मुताबिक, आग से दुकान में रखे जूते, चमड़े का सामान, कपड़े और घरेलू सामान के अलावा बिजली के तार व बोर्ड जलकर खाक हो गए. उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर अधिकारियों ने दमकल की कम से कम नौ गाड़ियां मौके पर भेजीं. यह भी पढ़ें : राजस्थान : करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत कुन्नर का दिल्ली में निधन

अधिकारी के अनुसार, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बगल की दो मंजिला इमारत में फंसे पांच लोगों को बचा लिया.

Share Now

\