Mumbai: मुंबई के बोरीवली में आवासीय इमारत में लगी आग, दमकलकर्मी झुलसा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

मुंबई, 4 सितंबर : उपनगरीय बोरीवली (Borivali) में शनिवार को एक सात मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई और आग बुझाने के अभियान के दौरान एक दमकलकर्मी आंशिक तौर पर झुलस गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बोरीवली पश्चिम में सुबह करीब सात बजे गांजावाला रेजिडेंसी में आग लग गई.

इसकी सूचना मिलने पर कुछ दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने तथा लोगों को बचाने का काम शुरू किया. इस दौरान 43 वर्षीय दमकलकर्मी नाथू साजेराव बधाक आठ से 12 फीसदी तक झुलस गए. यह भी पढ़ें : Kerala Shocker: प्रेमी के किचन में 6 फीट नीचे दबी मिली लापता महिला की लाश, आरोपी फरार

उन्होंने बताया कि सुबह करीब नौ बजकर 30 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया और कांदिवली के शताब्दी अस्पताल में भर्ती बधाक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. यहां बंद पड़े एक कार्यालय में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.