मुंबई, दो जून दक्षिण मुंबई के भायखला इलाके में 57 मंजिला एक आवासीय इमारत में करीब आधी रात को आग लग गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि भायखला के ‘खटाऊ मिल कम्पाउंड’ में ‘मोंटे साउथ’ इमारत के ‘ए विंग’ की 10वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में रात करीब 11 बजकर 42 मिनट पर आग लगी।
अधिकारी ने बताया कि आग पर देर रात पौने तीन बजे काबू पा लिया गया और इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
अधिकारी ने बताया कि आग 10वीं मंजिल के फ्लैट तक ही सीमित रही लेकिन धुआं पूरी मंजिल में भर गया।
उन्होंने बताया कि आग बुझाने के काम में नौ दमकल वाहनों को लगाया गया था।
आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। ऐसा बताया जा रहा है कि इमारत की 10वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)