देश की खबरें | मुंबई में वाणिज्यिक केंद्र में आग लगी, 37 व्यक्तियों को निकाला गया

मुंबई, 26 फरवरी मुंबई के सांताक्रूज़ उपनगर स्थित दो मंजिला वाणिज्यिक केंद्र में सोमवार शाम को आग लग गई और 19 साल की एक महिला को दम घुटने के बाद अस्पताल ले जाया गया। आग लगने के बाद 37 लोगों को वहां से निकाला गया। यह जानकारी नगर निगम अधिकारियों ने दी।

मिलान सबवे के पास स्थित ऑप्शन्स कमर्शियल सेंटर की दूसरी मंजिल और छत पर बचाव अभियान दमकल कर्मियों ने सीढ़ियों के माध्यम से चलाया।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘शाम करीब सवा पांच बजे लगी आग में कोई घायल नहीं हुआ है।’’

उन्होंने बताया कि आग दूसरी मंजिल पर बिजली के तार आदि तक ही सीमित थी। दो घंटे में आग को बुझा लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि 19 साल की एक महिला धुआं भर जाने के कारण दम घुटने से अस्वस्थ हो गई थी जिसे पास के कूपर अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)