देश की खबरें | दिल्ली स्थित एम्स में लगी आग, कोई हताहत नहीं

नयी दिल्ली, चार जनवरी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई। दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना सुबह पांच बजकर 59 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि सुबह छह बजकर 20 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया।

दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के अनुसार, आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर शिक्षण खंड में निदेशक कार्यालय के अंदर लगी।

डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि कुछ फाइल, कार्यालय के रिकॉर्ड, एक रेफ्रिजरेटर और कार्यालय के अंदर रखा फर्नीचर जल गया।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)