नयी दिल्ली, छह जून पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में बृहस्पतिवार शाम तीन मंजिला एक मकान में आग लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि शाम साढ़े छह बजे एक कॉल के जरिए आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
अधिकारी ने बताया कि बाद में दमकल की तीन और गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
गीता कॉलोनी के थाना प्रभारी (एसएचओ) अनूप सिंह ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है।
एसएचओ ने बताया कि जांच के बाद आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा।
डीएफएस अधिकारी ने बताया कि एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि इस बात का संदेह है कि आग पहली मंजिल पर शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी।
इस हादसे के समय इमारत में कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन इमारत की पहली मंजिल पर आग लगने के तुरंत बाद वे बाहर आ गए।
पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में विस्तृत जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)