Uttar Pradesh: नायब तहसीलदार व पुलिस बल पर पथराव मामले में 32 लोगों के ख़िलाफ प्राथमिकी दर्ज
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुँवर ज्ञानंजय सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि फखरपुर थानांतर्गत परसरामपुर गांव में गुड्डू बेग व रिजवान के बीच सम्पत्ति का विवाद अदालत में कई सालों से लम्बित था. अदालत ने अपने फैसले में विवादित स्थान का कब्जा हटवाने के आदेश दिए थे.
उत्तर प्रदेश, 18 जनवरी : अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुँवर ज्ञानंजय सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि फखरपुर थानांतर्गत परसरामपुर गांव में गुड्डू बेग व रिजवान के बीच सम्पत्ति का विवाद अदालत में कई सालों से लम्बित था. अदालत ने अपने फैसले में विवादित स्थान का कब्जा हटवाने के आदेश दिए थे.
उन्होंने कहा कि सोमवार को नायब तहसीलदार विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ आदेश का पालन कराने के क्रम में वहां पहुंचे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया जिससे दो ग्रामीण घायल हो गये. पथराव में नायब तहसीलदार की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है तथा कुछ अन्य सरकारी सम्पत्ति को भी नुकसान पहुंचा है. यह भी पढ़ें : COVID-19: कर्नाटक में 140 इंजीनियरिंग छात्र हुए कोरोना पॉजिटिव
उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार विजय कुमार व एक पक्ष की शिकायत पर 20 नामजद व 10-12 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है. सिंह ने बताया कि पथराव में सरकारी सम्पत्ति को हुए नुकसान की भरपाई दोषी लोगों से की जाएगी.