जम्मू, 18 अप्रैल जम्मू नगर निगम (जेएमसी) की उप महापौर पूर्णिमा शर्मा और एक पूर्व विधायक समेत तीन भाजपा नेताओं पर लॉकडाउन के दौरान निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के लिए शनिवार को मामला दर्ज किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि शर्मा, पूर्व विधायक राजेश गुप्ता और जेएमसी पार्षद संध्या गुप्ता के खिलाफ शहर के पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता राहत सामग्री बांटने के उद्देश्य से रघुनाथ बाजार के पास हरि थियेटर गए थे।
अधिकारियों ने कहा कि नेताओं ने राहत कार्य के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया जिससे पुलिस कर्मियों को व्यवस्था बनाए रखने के लिए मशक्क्त करनी पड़ी।
उप महापौर से संपर्क किए जाने पर उन्होंने प्राथमिकी दर्ज किए जाने पर आश्चर्य प्रकट किया और कहा कि वह घटना स्थल पर मौजूद नहीं थीं वहां क्या हुआ उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)