ठाणे, 26 जुलाई महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आदिवासी विकास निगम (टीडीसी) से 16.60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन सरकारी अधिकारियों सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
शाहपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि खरीफ सीजन 2022-23 के दौरान आरोपियों ने 52,840.88 क्विंटल अनाज खरीद-बिक्री की आड़ में निगम को कथित तौर पर करोड़ों रुपये का आर्थिक नुकसान पहुंचाया।
उन्होंने कहा कि आरोपियों ने किसानों से अनाज की खरीद के लिए फर्जी ‘हुंडी’ (वचन पत्र) तैयार की और सरकार एवं निगम को 16.60 करोड़ रुपये का चूना लगाया।
अधिकारी ने कहा कि शिकायतों के बाद विभाग ने शाहपुर में एक सहकारी समिति के धान खरीद केंद्र का निरीक्षण किया और अनियमितताएं पाईं।
पुलिस ने कहा कि टीडीसी अधिकारियों की शिकायत के आधार पर छह लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी) और 464 (काल्पनिक व्यक्ति के नाम पर गलत दस्तावेज बनाना) समेत अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इसने बताया कि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)