देश की खबरें | फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को मादक पदार्थ के मामले में मिली जमानत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 10 नवंबर बॉलीवुड फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को यहां स्थित एक अदालत ने मंगलवार को जमानत दे दी।

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने आरोपी को कथित तौर पर मादक पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़े | दिल्लीवासियों को CM केजरीवाल का तोहफा, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अगस्त 2021 तक मिलेगा ई-हेल्थ कार्ड.

एनसीबी द्वारा आरोपी के जुहू स्थित घर पर ली गई तलाशी के दौरान गांजा बरामद होने के बाद रविवार को गिरफ्तार किया गया था।

सोमवार को एक अदालत ने नाडियाडवाला की पत्नी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections Results 2020: बिहार में NDA- महागठबंधन में कांटे की टक्कर, जीत पर सस्पेंस बरकरार, देर रात आ सकते है पूरे परिणाम.

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ए एच कशिसकर ने 15,000 रुपये के निजी मुचलके पर आरोपी को जमानत दे दी।

जमानत की याचिका पर सुनवाई के दौरान आरोपी के वकील अयाज खान ने अदालत में कहा कि बहुत कम मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि आरोपी महिला ड्रग्स बेचती नहीं है बल्कि ग्राहक है और इसके लिए उन्हें अधिकतम एक साल की सजा हो सकती है।

खान ने कहा कि आरोपी अपने पति से अलग हो चुकी है और उसे अपने बच्चों की देखभाल करनी है।

एनसीबी के एक अधिकारी ने रविवार को बताया था कि तलाशी के दौरान 10 ग्राम गांजा बरामद किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)