भुवनेश्वर, 19 मार्च भारतीय पुरूष हॉकी टीम को एफआईएच प्रो लीग में तीसरी पराजय का सामना करना पड़ा जब अर्जेंटीना ने पहले चरण के मैच में उसे शूटआउट में 3 .1 से हराया जबकि निर्धारित समय तक स्कोर 2 . 2 से बराबर था ।
भारत के लिये गुरजंत सिंह ने 38वें और मनदीप सिंह ने 60वें मिनट में गोल दागे । वहीं अर्जेंटीना के लिये निकोलस एकोस्टा (45वां) और निकोलस कीनन (52वां मिनट) ने गोल किये ।
तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम का प्रदर्शन शूटआउट में बहुत खराब रहा । सिर्फ हरमनप्रीत सिंह ही गोल कर सके जबकि अभिषेक, गुरजंत और सुखजीत सिंह चूक गए ।
अर्जेंटीना के लिये कीनन, टॉमस डोमेने और लुकास टोस्कानी ने गोल दागे ।
इस जीत से अर्जेंटीना ने एक बोनस अंक भी बना लिया और पांच मैचों में 11 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गई । वहीं भारतीय टीम सात मैचों में 13 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है। दूसरा मैच रविवार को खेला जायेगा ।
बराबरी के इस मुकाबले में शुरू ही में हरमनप्रीत ने मेजबान के लिये मौके बनाये लेकिन उन्हें गोल में नहीं बदल सके । वहीं भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने कई गोल बचाये ।
अर्जेंटीना को जल्दी ही पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला जो बेकार गया । भारत ने दूसरे क्वार्टर में आक्रामक खेल दिखाकर विरोधी डिफेंस को दबाव में ला दिया और लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर बनाये लेकिन गोल नहीं कर सके । पहले दो क्वार्टर में भारतीयों का दबदबा रहा ।
तीसरे क्वार्टर में गुरंजत ने भारत को बढत दिलाई । अर्जेंटीना ने हालांकि इस क्वार्टर के आखिरी मिनट में बराबरी का गोल दागा ।
चौथे क्वार्टर में कीनन ने अर्जेंटीना को बढत दिला दी लेकिन मनदीप ने आखिरी मिनट में बराबरी का गोल करके मैच को शूटआउट में खींचा ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)