जोरहाट, पांच अप्रैल नेपाल की एक महिला पर्यटक ने असम के जोरहाट जिले में भीड़ द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।
महिला पर्यटक का आरोप है कि पुरुषों के कपड़े पहनने के कारण भीड़ ने उसके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
असम पुलिस ने बृहस्पतिवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ नेपाल की एक नागरिक पर हमले के आरोप के संबंध में जानकारी मिली है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।’’
इसमें कहा गया है कि टिटाबोर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी शिकायतकर्ता के संपर्क में हैं और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं।
पीड़िता ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से छेड़छाड़ और पुलिस निष्क्रियता के आरोप लगाए थे।
महिला पर्यटक ने दावा किया कि मारियानी इलाके में भीड़ ने उसे सिर्फ इसलिए उठाया क्योंकि उसने लड़कों की तरह कपड़े पहने थे। महिला ने आरोप लगाया कि एक महिला और एक स्थानीय पत्रकार समेत छह-सात लोगों के समूह ने उसके बाल खींचे और उसकी टी-शर्ट आधी फाड़ दी।
नेपाली महिला पर्यटक ने नस्लभेद का भी शिकार होने का आरोप लगाया।
नेपाली महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह घटना की अगली सुबह शिकायत दर्ज कराने के लिए स्थानीय पुलिस थाने गई, तो पुलिसकर्मियों ने कोई मदद नहीं की और उसका मजाक उड़ाया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY