उत्तराखंड: पत्नी से हुआ झगडा, गुस्साए पिता ने नवजात बेटी को जमीन पर पटककर मार डाला
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सीमांत क्षेत्र मोरी में एक पिता ने अपनी चार माह की नवजात पुत्री को कथित तौर पर जमीन पर पटककर मार डाला. नवजात की मां की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया.
उत्तरकाशी, 10 मई: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सीमांत क्षेत्र मोरी में एक पिता ने अपनी चार माह की नवजात पुत्री को कथित तौर पर जमीन पर पटककर मार डाला. नवजात की मां की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुनारा गांव में मजदूरी करने वाले बजरंगी का सोमवार देर शाम अपनी पत्नी सुनीता देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जो मारपीट तक जा पहुंचा.
इसी दौरान गुस्से में बजरंगी ने सुनीता की गोद से चार माह की कोमल को छीना और उसे जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में सुनीता बच्ची को जमीन से उठाकर मोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची के सिर में चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हुई है.
मोरी के पुलिस थानाध्यक्ष मोहन कठैत नें बताया कि सुनीता द्वारा दी गयी तहरीर पर कार्रवाई करते हुए बजरंगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के हरोईया का रहने वाला है और पिछले तीन साल से अपनी ससुराल कुनारा में ही रह रहा था .
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)