UP Shocker: बेटी से छेड़छाड़ से आहत पिता ने की आत्महत्या, दो अभियुक्त गिरफ्तार

संभल में दबंगों द्वारा बेटी के साथ छेड़छाड़ किए जाने से दुखी एक व्‍यक्ति ने कथित रूप से जहर खाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits File)

संभल (उप्र), 5 अप्रैल : संभल में दबंगों द्वारा बेटी के साथ छेड़छाड़ किए जाने से दुखी एक व्‍यक्ति ने कथित रूप से जहर खाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि गत तीन अप्रैल को कुढ़ फतहगढ़ थाना क्षेत्र के डारनी गांव में एक ही समुदाय के दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए थे.

उन्होंने बताया कि एक पक्ष के जयपाल (45) जब अपने घर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनकी 22 वर्षीय बेटी के साथ दूसरे पक्ष के अतर सिंह और जगत पाल ने छेड़छाड़ की है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. यह भी पढ़ें : ट्रेन में आगजनी मामला : महाराष्ट्र एटीएस ने संदिग्ध को पकड़ा

उन्‍होंने बताया कि परिजनों का दावा है कि इससे आहत होकर जयपाल ने जहर खा लिया और अस्‍पताल में इलाज के दौरान मंगलवार शाम उनकी मौत हो गई. चंद्र ने बताया कि इस मामले में आरोपियों अतर सिंह और जगत पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Share Now

\