देश की खबरें | कार पार्किंग को लेकर बाप-बेटों ने पड़ोसी की हत्या की, मामला दर्ज

जयपुर, 31 मई राजधानी जयपुर के गलतागेट थाना क्षेत्र में बीती रात कार पार्किंग को लेकर हुए झगड़े में बाप-बेटों ने पीट-पीटकर पड़ोसी की हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी और कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि शांति कॉलोनी में कार पार्किंग को लेकर गोपाल खंडेलवाल का पड़ोसी प्रभु ठाकरिया से विवाद हो गया था।

विवाद बढ़ता देख प्रभु ठाकरिया के दो बेटे भी आ गए और तीनों ने गोपाल की बुरी तरह पिटाई कर दी और उसे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि गोपाल के परिजन उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले कर गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में पड़ोसी प्रभु ठाकरिया सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)