जयपुर, 17 मई राजस्थान के हनुमानगढ जिले के नोहर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक झोपड़ी में लगी आग में जिंदा जलकर पिता-पुत्र की मौत हो गई।
थानाधिकारी रविंद्र सिंह नरूका ने बताया कि खोपडा गांव के एक ढाणी में पशुओं के बांधने के झोपड़े में लगी आग से मवेशियों को बचाने का प्रयास कर रहे पिता-पुत्र की जिंदा जलकर मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सुरजीत सिंह (45) और उनके पुत्र कालू सिंह (15) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि झोपडे में लगी आग में 15 बकरियां और कुछ मुर्गे-मुर्गियां भी जलकर मर गईं।
उन्होंने बताया कि पिता पुत्र के झुलसे शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये जायेंगे।
पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)