बेंगलुरु, 28 अक्टूबर कर्नाटक के 17 साल के संभव आर ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में शानदार तैराकी के साथ सुर्खियां बटोरीं तो वहीं दिल्ली के कुशाग्र रावत ने गुरुवार को यहां 74 वीं सीनियर राष्ट्रीय तरणताल (नेशनल एक्वाटिक) चैंपियनशिप में नया रिकॉर्ड कायम करना जारी रखा।
संभव ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 23.65 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने मौजूदा मीट में सबसे कम समय निकाला। वह महाराष्ट्र के मिहिर अंब्रे से आगे रहे जिन्होंने 23.76 सेकेंड का समय लिया, जबकि उनके राज्य के हीर शाह ने 23.93 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
हाल ही में समाप्त हुई 47वीं जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप में चार स्वर्ण और एक कांस्य जीतने वाले संभव ने यहां अपने प्रदर्शन से सीनियर खिलाड़ियों को चौंका दिया।
कुशाग्र ने पुरुषों के 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में एक और राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने 2019 में कायम अपने राष्ट्रीय रिकार्ड 15:41.45 सेकेंड में सुधार करते हुए यहां 15: 38.13 सेकेंड का समय लिया।
दिल्ली के इस 21 वर्षीय तैराक ने 400 मीटर और 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धाओं में भी नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।
पुरुषों के लिए 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में दो बार के ओलंपियन साजन प्रकाश को कोई चुनौती नहीं मिली । उन्होंने पांच सेकेंड से अधिक के अंतर से स्वर्ण पदक जीता। केरल पुलिस का प्रतिनिधित्व करने वाले इस तैराक ने 1:58.74 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।
इस स्पर्धा में गुजरात के आर्यन पांचाल ने 2:04.41 सेकेंड के समय के साथ रजत और असम के बिक्रम चांगमई ने 2:05.58 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता।
श्रीहरि नटराज ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में 25.77 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)