फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर शोक जताया

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर दुख व्यक्त किया और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान तथा भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका को याद किया.

(Photo Credits ANI)

श्रीनगर, 20 दिसंबर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर दुख व्यक्त किया और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान तथा भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका को याद किया. नेशनल कांफ्रेंस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी चौटाला के निधन पर दुख व्यक्त किया है.

पार्टी ने कहा, ‘‘सार्वजनिक जीवन में चौटाला के योगदान और भारतीय राजनीति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को याद करते हुए, फारूक और उमर अब्दुल्ला ने शोक संतप्त परिवार, इंडियन नेशनल लोकदल और उनके प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.’’ यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी की कुवैत यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों में नया अध्याय शुरू होगा: विदेश मंत्रालय

इंडियन नेशनल लोकदल के प्रवक्ता ने 'पीटीआई-' को बताया कि पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल के बेटे चौटाला को गुरुग्राम स्थित उनके घर में दिल का दौरा पड़ा और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया.

Share Now

\