देश की खबरें | जालंधर में किसानों को प्रधानमंत्री मोदी के रैली स्थल की ओर बढ़ने से रोका गया

फगवाड़ा, 24 मई पंजाब के जालंधर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रैली स्थल की ओर जाने से रोके जाने के बाद किसानों के एक समूह ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया।

सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री मोदी के रैली स्थल पीएपी ग्राउंड से करीब आठ किमी पहले रोक दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के समर्थन में जालंधर में जनसभा को संबोधित किया।

रैली स्थल की ओर जाने से रोके जाने के बाद 'भारती किसान यूनियन (बीकेयू) - दोआबा' के नेतृत्व में किसानों ने फगवाड़ा-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भोजनालय के पास विरोध प्रदर्शन किया।

किसानों के एक समूह ने पहले घोषणा की थी कि जब प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार के लिए पंजाब आएंगे तो वे उन्हें काले झंडे दिखाएंगे।

बीकेयू (दोआबा) अध्यक्ष मंजीत सिंह राय के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी पहले फगवाड़ा-होशियारपुर रोड पर अनाज बाजार में एकत्र हुए और लगभग 14 किलोमीटर तक चले जिसके बाद उन्हें रोक दिया गया।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के खिलाफ नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)