कपूरथला, 18 अक्टूबर धान की खरीद में कथित तौर पर देरी के विरोध में शुक्रवार को बड़ी संख्या में किसानों ने सुलतानपुर लोधी रेलवे स्टेशन पर रेल की पटरी को अवरुद्ध कर दिया और जम्मू जाने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को लगभग 90 मिनट तक रोके रखा।
जिला प्रशासन द्वारा धान के उठाव में तेजी लाने का आश्वासन दिए जाने के बाद ही वे रेल की पटरी से हटे।
पुलिस अधीक्षक सरबजीत सिंह राय ने बताया कि किसानो के पटरी से हटने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गयी।
स्टेशन मास्टर विपिन कुमार ने बताया कि ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे की देरी से शाम 16:46 बजे कपूरथला पहुंची।
किसान मजदूर संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष सरवन सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि धीमी खरीद के कारण किसानों को अपनी उपज न्यूनतम विक्रय मूल्य से भी कम पर बेचनी पड़ रही है।
एक अन्य किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा भी इसी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)