संयुक्त किसान मोर्चा का बड़ा ऐलान, जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा
किसान सभी मांगे पूरी होने तक अपना आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे. यह फैसला आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शनिवार को प्रदर्शन स्थल व दिल्ली से लगती सीमा सिंघू बॉर्डर पर हुई बैठक में लिया.
नई दिल्ली: किसान सभी मांगे पूरी होने तक अपना आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे. यह फैसला आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने शनिवार को प्रदर्शन स्थल व दिल्ली से लगती सीमा सिंघू बॉर्डर पर हुई बैठक में लिया. एसकेएम ने एक बयान जारी कर बताया कि मोर्चा ने इसके साथ ही आगे की रणनीति और केंद्र सरकार से बातचीत करने के लिए पांच सदस्यों की समिति बनाई है जिसमें बलबीर सिंह राजेवाल, गुरनाम चढ़ूनी, युद्धवीर सिंह, शिवकुमार कक्का और अशोक धावले को शामिल किया गया है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि बैठक में केंद्र सरकार को किसानों पर दर्ज मामले लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून की गांरटी, मुआवजे और बाकी मांगों के बारे में स्थिति स्पष्ट करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है. एसकेएम ने बताया कि सात दिसंबर को मोर्चे की दोबारा बैठक होगी. किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 702 किसानों की सूची केंद्र को भेजी गई है जिनके परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की गई है. यह भी पढ़े: SKM ने सरकार को भेजे आंदोलन में मारे गए 702 किसानों के नाम, केंद्र ने कहा था मरने वालों का आंकड़ा नहीं, इसलिए मुआवजे का सवाल नहीं
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद में कहा था कि उनके पास आंदोलन में मरने वाले लोगों की जानकारी नहीं है. इस बीच, हरियाणा के जींद जिले के उचाना उपमंडल कार्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का धरना शनिवार को 44वें दिन में प्रवेश कर गया. भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के जिलाध्यक्ष आजाद पालवां ने कहा कि तीन कृषि कानून रद्द हो चुके हैं लेकिन किसानों की अन्य मांगों पर अबतक उनसे कोई बातचीत नहीं की गई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)