पुणे, 23 अगस्त स्वाभिमानी शेतकारी संगठन (एसएसएस) ने सोमवार को कोल्हापुर में प्रदर्शन कर महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए कर्ज माफी सहित अन्य राहत व मुआवजे की मांग की।
एसएसएस नेता राजू शेट्टी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दी गई सहायता राशि बहुत कम है और उन्होंने प्रभावित क्षेत्र के किसानों की ऋण माफी और बच्चों का स्कूल फीस माफ करने की मांग की।
शेट्टी ने कहा, ‘‘2019 में, जब जिला बाढ़ से प्रभावित हुआ था, उस वक्त सरकार ने उन किसानों का कर्ज माफ कर दिया था जिनकी फसलें बर्बाद हो गयी थीं। हम वर्तमान सरकार से भी ऐसे ही फैसले की आशा करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि किसान पहले से ही कोविड और खराब अर्थव्यवस्था की मार झेल रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को समय पर अपना ऋण चुकाने वाले किसानों को 50,000 रुपये देने चाहिए, जैसा कि उसने डेढ़ साल पहले वादा किया था। हम चाहते हैं कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के निवासियों के बच्चों की स्कूल फीस माफ कर दी जाए।’’
शेट्टी ने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए वित्तीय सहायता घोषित करने में आना-कानी कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)