किसान दिवस पर उत्सव मनाने के बजाय प्रदर्शन करने को मजबूर हैं कृषक: SP अध्यक्ष अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि देश के इतिहास में एक ऐसा 'किसान दिवस' आया है जब देश का कृषक उत्सव मनाने की जगह सड़कों पर संघर्ष करने को मजबूर है. अखिलेश ने एक ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया.

अखिलेश यादव (Photo Credits ANI)

लखनऊ, 23 दिसंबर: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को कहा कि देश के इतिहास में एक ऐसा 'किसान दिवस' (Kisan Diwas) आया है जब देश का कृषक उत्सव मनाने की जगह सड़कों पर संघर्ष करने को मजबूर है. अखिलेश ने एक ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की जयंती पर उन्हें नमन किया. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: धर्मातरण रोधी कानून के तहत एटा में 14 और आजमगढ़ में 3 आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज

अखिलेश ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के प्रदर्शन की तरफ इशारा किया और चरण सिंह की जयंती पर मनाए जाने वाले 'किसान दिवस' का जिक्र करते हुए ट्वीट में कहा, "आज भाजपा के राज में देश के इतिहास में एक ऐसा 'किसान दिवस' आया है, जब उत्सव के स्थान पर देश का किसान सड़कों पर संघर्ष करने पर मजबूर है."

यह भी पढ़ें: Bihar Shocker: पटना के होटल में लेडी कांस्टेबल के साथ रेप, आरोपी भी पुलिसवाला उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने 'किसान दिवस' हैशटैग से हिंदी में किए गए ट्वीट में कहा, "भाजपा किसानों का अपमान करना छोड़े क्योंकि ‘देश का किसान, भारत का है मान."

Share Now

\