देश की खबरें | कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों से किसान व युवा परेशान : पूनियां

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि उसकी जनविरोधी नीतियों से राज्य का किसान, आमजन और युवा परेशान हैं।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 29 अगस्त भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि उसकी जनविरोधी नीतियों से राज्य का किसान, आमजन और युवा परेशान हैं।

भाजपा ने मांग की है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बिजली बिल माफी, किसान कर्जमाफी और बेरोजगारी भत्ता जारी रखने सहित जनहित के विभिन्न मुद्दों पर श्वेत पत्र जारी करें।

यह भी पढ़े | Unlock 4 Guidelines: अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी, मेट्रो रेल, ओपन थियेटर्स, अंतर्राष्ट्रीय यात्राएं, धार्मिक आयोजनों को मंजूरी- यहां चेक करें पूरी लिस्ट.

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य भर के किसान परेशान हैं, जोधपुर में 25 दिन से किसान संघ का आंदोलन चल रहा है, इतना ही नहीं आंदोलन में शामिल पुखराज की धरना स्थल पर तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यह घटना मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में सरकार और मुख्यमंत्री के आचरण पर सवाल खड़े करती है।

पूनियां के अनुसार कांग्रेस सरकार ने किसानों की कर्जमाफी का अपना वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों के इस मुद्दे को गम्भीरता से लेते हुए समाधान निकालें नहीं तो पूरे राजस्थान में किसान आंदोलन करेंगे।

यह भी पढ़े | Mann Ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को करेंगे संबोधित.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का गुणगान करते हैं, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं है। अब जरूरत है कि वह योजनाओं को कागज से धरातल पर लाएं, जिससे किसानों का और आमजन का भला हो सके।

पूनियां ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना काल के चार महीने के बिजली बिल माफी, किसानों की पूर्ण कर्जमाफी, लम्बित भर्तियों को पूरा करने, बेरोजगारी भत्ता जारी रखने, कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने और स्कूल फीस को लेकर कोई उचित रास्ता निकालने की भाजपा की मांगें पूरा करे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\