Rajasthan: राजस्थान के बूंदी में किसान की पीट-पीटकर हत्या

बूंदी जिले के हिंडोली इलाके में मंगलवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने 50 वर्षीय किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना भटवाड़ी गांव में रात करीब साढ़े 11 बजे हुई जब पीड़ित अपने मामा के घर के बाहर सो रहा था.

Rajasthan: राजस्थान के बूंदी में किसान की पीट-पीटकर हत्या
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

कोटा, 5 मई : बूंदी जिले के हिंडोली इलाके में मंगलवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने 50 वर्षीय किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना भटवाड़ी गांव में रात करीब साढ़े 11 बजे हुई जब पीड़ित अपने मामा के घर के बाहर सो रहा था. मृतक की पहचान हिंडोली थाना क्षेत्र के विजयगढ़ गांव निवासी राम लाल मीणा के रूप में हुई है. हिंडोली थाने के एसएचओ मुकेश मीणा के मुताबिक, कुछ अज्ञात हमलावरों ने पीड़ित को कई बार लाठियों से मारा और मौके से फरार हो गए.

चीख-पुकार सुनकर परिजन बाहर आए तो देखा कि रामलाल गंभीर रूप से घायल है. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने घरवालों को बताया कि एक महिला और एक पुरुष, जिन्हें वह पहचान नहीं पाए, ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि राम लाल ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया, हत्या के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है. यह भी पढ़ें : ‘अगला कदम’ तय करने के लिए लखीमपुर खीरी में आज होगी किसानों की बैठक

एसएचओ ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद पीड़ित का शव परिवार को सौंप दिया गया.

Share Now

संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 12 May 2025: देश के कई हिस्सों में लू, आंधी-बारिश और भारी बर्फबारी का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में कल का मौसम?

Weather News: कहीं भीषण गर्मी में लू का कहर, तो कहीं मूसलधार बारिश का अलर्ट, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

India Pak Tension: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने की हाई लेवल मीटिंग, 'सभी राजकीय कर्मियों की छुट्टियां रद्द' करने का निर्देश

Aaj Ka Mausam, 09 May 2025: दिल्ली-NCR में राहत भरी बारिश, उत्तर भारत के कई राज्यों में अलर्ट जारी; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में आज का मौसम

\