Faridabad: लोहे की सरिया से हमला कर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
जिले के जवाहर कॉलोनी में बदमाशों ने लोहे की सरिया से हमला कर 42 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर भगत सिंह की हत्या कर दी.
फरीदाबाद (हरियाणा), 11 नवंबर: जिले के जवाहर कॉलोनी में बदमाशों ने लोहे की सरिया से हमला कर 42 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर भगत सिंह की हत्या कर दी. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, भगत के बड़े भाई रणजीत ने अपनी तहरीर में बताया है कि बुधवार की रात भगत दुकान से दूध लेकर घर लौट रहा था. उसी दौरान मकान के पास ही गली के अंदर गुरमीत और बाबू नेपाली सहित चार लड़ने उसका इंतजार कर रहे थे.
तहरीर के अनुसार, गली में शोर सुनकर रणजीत जब बाहर निकला तो उसने देखा कि भगत सड़क पर औंधे मुंह पड़ा है चारों लड़के उसे लोहे की सरिया और डंडों से मार रहे हैं. शिकायत के अनुसार, रणजीत ने जब अपने भाई को बचाने की कोशिश तो आरोपियों ने उसे भी मारने की धमकी दी और भगत की फिर से पिटाई करने लगे. कुछ देर बाद वे वहां से चले गए.
पुलिस ने बताया कि घटना में भगत के सिर में गंभीर चोटें आई और सिर से बहुत ज्यादा खून बह गया. भगत के परिजन उसे इलाज के लिए पहले बीके तथा बाद में फोर्टिस अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रणजीत की तहरीर के आधार पर सारण थाना पुलिस ने गुरमीत और बाबू नेपाली सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या व जान से मारने की धमकी सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद भगत का शव उसके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)