![Uttara Bawkar Passed Away: प्रसिद्ध अभिनेत्री उत्तरा बावकर का लंबी बीमारी के चलते हुआ निधन Uttara Bawkar Passed Away: प्रसिद्ध अभिनेत्री उत्तरा बावकर का लंबी बीमारी के चलते हुआ निधन](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/04/1-2023-04-13T085832.029-380x214.jpg)
पुणे, 13 अप्रैल : प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं रंगकर्मी उत्तरा बावकर (Uttara Bawkar) का लंबी बीमारी के बाद महाराष्ट्र के पुणे शहर में निधन हो गया. उनके परिवार के नजदीकी सूत्रों ने यह जानकारी दी. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक वह 79 वर्ष की थीं और पिछले करीब एक साल से बीमार थीं. अभिनेत्री ने मंगलवार को पुणे के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार बुधवार सुबह किया गया.
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में अभिनय की बारीकियां सीखने वालीं उत्तरा बावकर ने 'मुख्यमंत्री' में पद्मावती, 'मीना गुर्जरी' में मीना, शेक्सपियर के 'ओथेलो' में डेसडेमोना और नाटककार गिरीश कर्नाड के नाटक 'तुगलक' में मां की भूमिका के अलावा विभिन्न लोकप्रिय नाटकों में यादगार किरदार निभाया. यह भी पढ़ें : Historic Moment: कोलकाता में भारत की पहली अंडर वाटर ट्रेन, हुगली नदी के नीचे दौड़ी Metro, देखें VIDEO
गोविंद निहलानी की फिल्म 'तमस' में अपने अभिनय के बाद उत्तरा बावकर सुर्खियों में आईं. उन्होंने सुमित्रा भावे की फीचर फिल्मों में भी काम किया.