नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर : सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का निधन हो गया है. वायरल तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वेंटिलेटर पर लेटे हुए एक संत को प्रणाम करते हुए दिखाया गया है, इसी कारण यूजर्स वायरल दावे को सच मानकर खूब शेयर कर रहे हैं. पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा गलत निकला. डेस्क ने अपनी जांच में पाया कि महंत नृत्य गोपाल दास पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अपने अयोध्या स्थित आवास मणिरामदास छावनी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने वायरल तस्वीर के साथ लिखा, “अत्यंत दुखद श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास… ली अंतिम सांस. ॐ शांति ॐ शांति.”
दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने संबंधित कीवर्ड के जरिये गूगल सर्च किया. हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर एक अक्टूबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में बताया गया कि महंत नृत्य गोपालदास पूरी तरह से स्वस्थ हैं. मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने भी इस दावे का खंडन किया. उन्होंने कहा, “महाराज जी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. सोशल मीडिया पर फैली अफवाहें चिंताजनक हैं. राम भक्तों से अपील है कि वे इस तरह के दुष्प्रचार पर ध्यान न दें.” दैनिक जागरण की रिपोर्ट में महंत के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के हवाले से बताया गया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और वह बीते पांच दिन से अयोध्या की मणिरामदास छावनी में रह रहे हैं. यह भी पढ़ें : Mumbai Building Slab Collapse: मुंबई में म्हाडा बिल्डिंग हादसा, किचन स्लैब गिरने से एक व्यक्ति की मौत
'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' के आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर भी उनके स्वास्थ्य को लेकर एक बयान जारी किया गया. इसमें बताया गया कि वायरल खबर भ्रामक और फर्जी है तथा महंत जी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. अंत में डेस्क ने वायरल तस्वीर की भी जांच की. पता चला कि तस्वीर में वेंटिलेटर पर लेटे संत का नाम स्वामी स्मरणानंद जी महाराज है. प्रधानमंत्री मोदी ने मार्च 2024 में कोलकाता के एक अस्पताल में उनसे मुलाकात की थी और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीर साझा की थी. हमारी अब तक की पड़ताल से यह साफ है कि महंत श्री नृत्य गोपाल दास महाराज के निधन की खबर पूरी तरह से फर्जी है. वह स्वस्थ हैं और अपने आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे की सच्चाई या सत्यापन के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क के व्हाट्सएप नंबर +91-8130503759 से संपर्क करें.