देश की खबरें | चश्मदीदों ने जगदीश टाइटलर को भीड़ को उकसाते देखा था : सीबीआई ने अदालत को बताया

नयी दिल्ली, नौ जनवरी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत के समक्ष दावा किया कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान चश्मदीदों ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को भीड़ को उकसाते हुए देखा था, जिसके कारण राष्ट्रीय राजधानी के पुल बंगश इलाके में तीन लोगों की हत्या कर दी गयी थी।

सीबीआई ने विशेष न्यायाधीश राकेश सयाल के समक्ष यह दावा किया और अदालत से मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री टाइटलर के खिलाफ आरोप तय करने का आग्रह किया।

एजेंसी ने अदालत को बताया, ‘‘टाइटलर के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। ऐसे चश्मदीद गवाह हैं जिन्होंने 1984 के दंगों के दौरान उन्हें भीड़ को उकसाते हुए देखा था।’’

टाइटलर के खिलाफ आरोप तय करने पर सीबीआई ने अपनी दलीलें पूरी कर लीं।

टाइटलर के वकील द्वारा दलीलें रखने के लिए समय मांगे जाने के बाद न्यायाधीश ने मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी के लिए तय की।

एक मजिस्ट्रेट अदालत ने 11 सितंबर, 2023 को मामले को आगे की कार्यवाही के लिए जिला न्यायाधीश के पास भेज दिया था।

तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या किए जाने के एक दिन बाद एक नवंबर, 1984 को पुल बंगश इलाके में तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी और एक गुरुद्वारे में आग लगा दी गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)