ह्यूस्टन, 27 अगस्त अमेरिका में लॉरा, श्रेणी चार के तूफान के तौर पर मजबूत होकर ‘बेहद खतरनाक’ तूफान में बदलने के बाद यह बृहस्पतिवार की तड़के लूसियाना के तट से टकराया।
अमेरिकी अधिकारियों ने इस तूफान के बेहद विनाशकारी प्रभाव की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़े | कीड़े-मकौड़े मारने वाली दवाओं में मिलने वाली सामग्री COVID-19 से कर सकती है बचाव: अध्ययन.
राष्ट्रीय चक्रवात केंद्र ने बताया कि तूफान लॉरा की वजह से 240 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल रही हैं और राज्य में यह अपने साथ ‘विनाशकारी तूफान, खतरनाक हवाएं और अचानक बाढ़ जैसी स्थिति’ लेकर आया है।
लूसियाना और टेक्सास तटों की ओर बढ़ते हुए यह तूफान बेहद तेजी से श्रेणी चार में बदला था और तट से टकराते समय यह सबसे खतरनाक श्रेणी पांच में बदलने के कगार पर था।
यह भी पढ़े | पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या हुई 2,94,638, अब तक 6 हजार 274 लोगों की हुई मौत.
सीएनएन की खबर के अनुसार लॉरा श्रेणी चार के तूफान के रूप में तटों से टकराया लेकिन बाद में यह कमजोर पड़कर श्रेणी दो में बदल गया। अभी 177 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली है।
खबर के अनुसार इसका कमजोर होना जारी रहेगा और बृहस्पतिवार को बाद में इसके एक उष्णकटिबंधीय तूफान में बदलने की आशंका है।
लॉरा की वजह से उत्तर और पूर्व में बाढ़ आने का खतरा है। इससे अरकंसास, ओहायो और टेनिसी घाटी प्रभावित होंगी। लॉरा से कहीं-कहीं आंधी के साथ बवंडर की भी आशंका है।
राष्ट्रीय तूफान केंद्र की ओर से जारी परामर्श में बताया गया है कि अभी ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ह्यूस्टन बड़े पैमाने पर क्षति और बिजली जाने जैसी मुश्किल का सामना करने से बच जाएगा। हालांकि यहां तेज हवाएं और तूफानी मौसम का सामना करना पड़ सकता है। वहीं विनी, लिबर्टी, लिविंगस्टोन जैसे पूर्वी शहर अब भी खतरनाक हवाओं का सामना कर सकते हैं।
लूसियाना के गवर्नर जॉन बेल एडवार्ड ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि लूसियाना में तूफान की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति होनी शुरू हुई है और वह भी तूफान से पहले।
टेक्सास के तटीय इलाकों गॉलवेस्टोन, बेयूमाउंट और पोर्ट आर्थर के 4,00,000 लोगों को स्थान खाली करने को कहा गया है।
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबॉट ने बुधवार को संवाददाताओं को कहा था कि इस तूफान की राह में आने वाले स्थानों के लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाना चाहिए, यदि उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है तो।
इसी बीच भारतीय-अमेरिकी गैर लाभकारी संगठन सेवा इंटरनेशनल ने तैयारियों और राहत कार्य में मदद के लिए अपने स्वयंसेवकों को लगाया है।
राष्ट्रीय तूफान केंद्र के अनुसार, ‘लॉरा’’ एक बेहद खतरनाक श्रेणी 4 तूफान है, जिसके कारण अब लगभग 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY