नयी दिल्ली, 15 फरवरी इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम और रत्न एवं आभूषण जैसे क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से देश का निर्यात जनवरी, 2021 में 25.28 प्रतिशत बढ़कर 34.50 अरब डॉलर रहा।
वाणिज्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, हालांकि निर्यात और आयात के बीच अंतर यानी व्यापार घाटा जनवरी में बढ़कर 17.43 अरब डॉलर पहुंच गया।
आलोच्य महीने में आयात 23.54 प्रतिशत बढ़कर 51.93 अरब डॉलर रहा।
पिछले साल जनवरी में व्यापार घाटा 14.49 अरब डॉलर था।
मंत्रालय के अनुसार, कुल मिलाकर निर्यात चालू वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 10 माह (अप्रैल-फरवरी) के दौरान 46.73 प्रतिशत बढ़कर 335.88 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। एक साल पहले इसी अवधि में यह 228.92 अरब डॉलर था।
आलोच्य अवधि में आयात 62.65 प्रतिशत बढ़कर 495.75 अरब डॉलर रहा। वहीं व्यापार घाटा 159.87 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 75.87 अरब डॉलर था।
आंकड़ों के अनुसार, सोने का आयात जनवरी, 2022 में 40.52 प्रतिशत घटकर 2.4 अरब डॉलर रहा। कच्चे तेल का आयात 26.9 प्रतिशत बढ़कर 11.96 अरब डॉलर रहा।
इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम और रत्न एवं आभूषण निर्यात आलोच्य महीने में क्रमश: 24.11 प्रतिशत, 95.23 प्रतिशत और 13.64 प्रतिशत बढ़ा। मूल्य के हिसाब से यह क्रमश: 9.2 अरब डॉलर, 4.17 अरब डॉलर तथा 3.23 अरब डॉलर रहा।
हालांकि, औषधि निर्यात 1.15 प्रतिशत घटकर 2.05 अरब डॉलर रहा।
निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) के अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने कहा कि जनवरी में आयात 23.54 प्रतिशत बढ़कर 51.93 अरब डॉलर रहा। यह चिंता का विषय है और इसका विश्लेषण करने की जरूरत है।
फियो के उपाध्यक्ष खालिद खान ने कहा कि वृद्धि के मौजूदा स्तर को देखते हुए देश का निर्यात चालू वित्त वर्ष में 400 अरब डॉलर के लक्ष्य को पार कर जाएगा।
आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में सेवा निर्यात का अनुमानित मूल्य 26.91 अरब डॉलर रहा। यह पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 54.95 प्रतिशत अधिक है। आयात 60.32 प्रतिशत बढ़कर 15.83 अरब डॉलर रहा।
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी के दौरान सेवा निर्यात का मूल्य 25.31 प्रतिशत बढ़कर 209.83 अरब डॉलर रहा। पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में इसी अवधि में यह 167.45 अरब डॉलर था।
आलोच्य अवधि में सेवा आयात 27.69 प्रतिशत बढ़कर 121.16 अरब डॉलर रहा। पिछले वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी के दौरान यह 94.88 अरब डॉलर था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)