नयी दिल्ली, 15 मार्च भारत का निर्यात फरवरी में 11.9 प्रतिशत बढ़कर 41.4 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया जो चालू वित्त वर्ष का सर्वाधिक मासिक आंकड़ा है।
वाणिज्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी, 2024 में देश का व्यापार घाटा 18.7 अरब अमेरिकी डॉलर रहा।
पिछले महीने 60.1 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य का आयात किया गया जो फरवरी 2023 के 53.58 अरब अमेरिकी डॉलर की तुलना में 12.16 प्रतिशत अधिक है।
फरवरी 2023 में निर्यात 37.01 अरब अमेरिकी डॉलर था।
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने संवाददाताओं से कहा कि फरवरी के दौरान निर्यात में वृद्धि चालू वित्त वर्ष के किसी भी महीने के मुकाबले अधिक है।
उन्होंने भरोसा जताया कि चालू वित्त वर्ष (2023-24) में कुल निर्यात पिछले साल के रिकॉर्ड निर्यात से अधिक हो जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)