इटली की ईएनआई तेल कंपनी ने बताया कि फ्लोरेंस के निकट कैलेन्जानो स्थित डिपो में हुए विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।
कंपनी ने कहा कि आग ‘लोडिंग’ क्षेत्र तक ही सीमित रही और आसपास के टैंकों तक नहीं फैली।
दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
धुएं के कारण क्षेत्रीय रेल सेवा बाधित हो गई है और इलाके के लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)