Budelkhand Explosion: बुदेलखंड गौरव महोत्सव कार्यक्रम में विस्फोट- दो लोगों की मौत

बांदा से सटे चित्रकूट जिले में आयोजित दो दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव कार्यक्रम में बुधवार को भीषण विस्फोट हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गये.

Fire Representative Image (Photo Credit: Pexels)

बांदा (उप्र), 14 फरवरी : बांदा से सटे चित्रकूट जिले में आयोजित दो दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव कार्यक्रम में बुधवार को भीषण विस्फोट हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गये. चित्रकूट के जिलाधिकारी (डीएम) अभिषेक आनंद ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से दो दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन चित्रकूट इंटर कॉलेज के मैदान में किया जा रहा है. बुधवार शाम आतिशबाजी का कार्यक्रम निश्चित था, इसके लिए मंच के पीछे पटाखे रखे थे.

उन्होंने बताया कि आतिशबाजी करने से पहले अपराह्न करीब सवा तीन बजे अचानक पटाखों में विस्फोट हो गया, जिससे वहां काम कर रहे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. डीएम ने बताया कि अभी मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज भेजा गया है. हादसे की गहराई से जांच की जा रही है; जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : मणिपुर के काकचिंग जिले में गोलीबारी, अब तक कोई हताहत नहीं: पुलिस

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सरकार से मृतकों के परिजन को एक-एक करोड रुपये के मुआवजे की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘बुंदेलखंड महोत्सव में हुआ विस्फोट बेहद दुखद है. सभी मृतको को श्रद्धांजलि. भाजपा सरकार नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ का मुआवजा दे.’’

Share Now

\