देश की खबरें | मणिपुर के काकचिंग जिले में गोलीबारी, अब तक कोई हताहत नहीं: पुलिस

इम्फाल, 14 फरवरी मणिपुर में काकचिंग जिले के सुगनू गांव में हथियारबंद लोगों ने बुधवार की सुबह हमला किया। इस दौरान इलाके में तैनात ग्रामीण स्वयंसेवियों और हमलावरों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार अभी तक इसमें किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन गोलीबारी जारी है।

पुलिस ने बताया, ‘‘कई हथियारबंद लोगों ने सुगनू की ओर गोलियां चलाईं, जिसके बाद गांव के स्वयंसेवियों ने जवाबी कार्रवाई की।’’

इसने बताया कि स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को इलाके में भेजा गया है।

पिछले साल मई में सुगनू में व्यापक पैमाने पर हिंसा की घटनाएं हुई थीं जिसमें कई मकानों में आग लगा दी गई थी और पांच से अधिक लोगों की जान चली गई थी और सैकड़ों ग्रामीणों को राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

इंफाल पूर्वी जिले में दो समुदायों के बीच मंगलवार को हुई गोलीबारी में 25 वर्षीय एक ग्रामीण की मौत हो गयी थी जबकि दो अन्य घायल हो गए थे।

मणिपुर में पिछले साल तीन मई से कुकी और मेइती समुदाय के बीच भड़की हिंसा में अब तक 180 लोगों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)