नयी दिल्ली, नौ अगस्त दिल्ली के आबकारी विभाग को एक नया उपायुक्त मिल गया है। विभाग हाल में पुरानी आबकारी नीति पर लौटा है और अगले महीने से चार सरकारी एजेंसियों के जरिए संचालित दुकानों पर शराब की बिक्री करेगा।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि विभाग में उपायुक्तों के दो पद हैं, जिसमें से एक, अधिकारी के तबादले की वजह से खाली है, जबकि उपराज्यपाल ने अन्य उपायुक्त एके तिवारी के साथ ही 10 अन्य अफसरों के निलंबन को मंजूरी दे दी थी। उनका निलंबन आबकारी नीति 2021-22 को लागू करने में कथित गंभीर चूक के लिए किया गया है।
सेवा विभाग की ओर से सोमवार को जारी आदेश के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने दानिक्स के 1997 बैच के अधिकारी जितेंद्र अग्रवाल को आबकारी विभाग में उपायुक्त नियुक्त किया है।
अग्रवाल निदेशक (अभिलेखागार) के रूप में तैनात थे, और उनके पास निदेशक (पुरातत्व) के साथ ही कुछ अन्य पदों का अतिरिक्त प्रभार भी था।
इसके अलावा, दिल्ली सरकार के दो उपक्रमों - पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) और दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक स्टोर (डीसीसीडब्ल्यूएस) को भी नए प्रबंध निदेशक मिले हैं, जो एक सितंबर से शराब की दुकान खोलेंगे।
साल 2012 बैच की आईएएस अधिकारी गीतिका शर्मा को डीटीटीडीसी के महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह फिलहाल उत्तरपूर्वी जिले की उपायुक्त हैं।
आदेश के मुताबिक, वह दानिक्स अधिकारी प्रवेश रंजन झा की जगह लेंगी, जिन्हें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
दिल्ली विकास प्राधिकरण में उप निदेशक के पद पर तैनात विकास अहलावत को डीसीसीडब्ल्यूएस का महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)