Manipur Violence: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मणिपुर के मौजूदा संकट पर दी बयान, कहा- प्रदेश को उबारने के लिए सभी को करना चाहिए प्रयास

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को यहां कहा कि मणिपुर को वर्तमान संकट से बाहर आना चाहिए और राज्य में शांति बहाल करने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Photo Credits : ANI)

गुवाहाटी, 21 जुलाई केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को यहां कहा कि मणिपुर को वर्तमान संकट से बाहर आना चाहिए और राज्य में शांति बहाल करने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए. मंत्री ने एक कार्यक्रम से इतर कहा कि महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने की घटना “एक गंभीर और संवेदनशील मुद्दा है. राज्य एक कठिन दौर से गुजर रहा है और सभी समुदाय वहां पीड़ित हैं” यह भी पढ़ें: मणिपुर की शर्मनाक घटना पर बोली जया बच्चन, महिलाओं के साथ किया जा रहा बुरा व्यवहार

उन्होंने कहा, “मणिपुर एक खूबसूरत राज्य है और इसे संकट से बाहर निकलना होगा और ईमानदारी से कहें तो हम सभी को राज्य में शांति वापस लाने के लिए प्रयास करने होंगे.”

उन्होंने कहा, “इस तरह की घटना से हममें से प्रत्येक को दुख होता है और ऐसा कोई शब्द नहीं है जिससे हम इस मुद्दे को समझा सकें या इसका समाधान कर सकें.”

मंत्री ने कहा, अपराधियों को पकड़ना होगा और कल कुछ गिरफ्तारियां पहले ही हो चुकी हैं.

उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि अपराधियों को दंडित करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे.”

सीतारमण ने बताया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले कहा था कि मणिपुर में जो हुआ उससे देश का सिर शर्म से झुक गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\