नयी दिल्ली, 11 अगस्त भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) ने आगामी तोक्यो पैरालंपिक खेलों के प्रसारण अधिकार यूरोस्पोर्ट इंडिया को सौंपे हैं।
तोक्यो पैरालंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त से पांच सितंबर के बीच किया जाएगा। यह पहला अवसर होगा जबकि यूरोस्पोर्ट भारत में किसी वैश्विक खेल प्रतियोगिता का प्रसारण करेगा।
पीसीआई महासचिव गुरशरण सिंह ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यूरोस्पोर्ट तोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों के प्रसारण के लिये हमारा मीडिया प्रसारण साझेदार होगा। ’’
भारत पैरालंपिक में अपना सबसे बड़ा दल भेज रहा है। भारत के 54 खिलाड़ी नौ खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
इन खिलाड़ियों में भाला फेंक में विश्व के नंबर दो संदीप चौधरी और नंबर तीन सुमित अंतिल, निशानेबाजी में मनीष नरवाल (10 मीटर एयर पिस्टल), सिंहराज (10 मीटर एयर पिस्टल) और अवनि लेखारा (10 मीटर एयर राइफल, 50 मीटर एयर राइफल) तथा ऊंची कूद में मरियप्पन थंगावेलु भी शामिल हैं।
थंगावेलु भारतीय टीम के ध्वजवाहक होंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)