Monsoon: मौसम विभाग का दावा, केरल में मॉनसून की दस्तक में देरी का अनुमान
केरल में सामान्य रूप से एक जून को मॉनसून दस्तक दे देता है. इसके साथ ही देश में चार महीने तक चलने वाली वर्षा ऋतु शुरू हो जाती है. मौसम विभाग ने इस महीने की शुरुआत में केरल में 31 मई को मॉनसून के दस्तक देने का अनुमान जताया था. इस साल मॉनसून के सामान्य रहने का अनुमान है.
नई दिल्ली: केरल (Kerala) में मॉनसून (Monsoon) के आगमन में दो दिन की देरी हो सकती है और राज्य (State) में अब इसके 3 जून तक पहुंचने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को यह जानकारी दी. मौसम विभाग के महानिदेशक एम महापात्रा ने कहा कि कर्नाटक (Karnataka) तट पर चक्रवातीय परिसंचरण के चलते दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की चाल प्रभावित हुई है. Cyclone Tauktae: कोंकण, मुंबई के भागों में बहुत भारी बारिश की संभावना- IMD
विभाग ने कहा, ''एक जून से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं धीरे-धीरे जो पकड़ सकती हैं, जिसके चलते केरल में वर्षा संबंधी गतिविधि में तेजी आ सकती है. लिहाजा केरल में तीन जून के आसपास मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद है.''
विभाग के अनुसार निम्न स्तरीय दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के जोर पकड़ने के चलते वर्षा संबंधी गतिविधियां तेज होंगी. इसके साथ ही अगले पांच दिन के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ स्थानों में भारी बारिश होने का अनुमान है.
केरल में सामान्य रूप से एक जून को मॉनसून दस्तक दे देता है. इसके साथ ही देश में चार महीने तक चलने वाली वर्षा ऋतु शुरू हो जाती है. मौसम विभाग ने इस महीने की शुरुआत में केरल में 31 मई को मॉनसून के दस्तक देने का अनुमान जताया था. इस साल मॉनसून के सामान्य रहने का अनुमान है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)