जरुरी जानकारी | रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहंचने के बाद पेट्रोल, डीजल, एलपीजी कीमतों में गिरावट का अनुमान

नयी दिल्ली, 31 मार्च पेट्रोल, डीजल और घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद अब अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में गिरावट के चलते इन उत्पादों के दाम कम होने की उम्मीद है। एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने अपना नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि रसोई गैस (एलपीजी) की कीमतों में भी जल्द ही कमी होगी। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पहले ही सप्ताह में तीन बार कटौती की जा चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में नरमी आई है। इसका असर घरेलू खुदरा कीमतों पर भी दिखना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘रुझान बताते हैं कि निकट अवधि में कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी। वास्तव में, हमें और कमी देखने को मिल सकती है।’’

अधिकारी ने कहा कि एलपीजी की कीमतों में आने वाले हफ्तों में गिरावट का रुख देखने को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि एलपीजी की कीमतें आगे नहीं बढ़ेंगी।

उन्होंने कहा कि एलपीजी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम हुई हैं और जल्द ही घरेलू दरों में भी कमी होनी चाहिए। पिछले महीने डीजल और पेट्रोल के भाव सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पर पहुंच गए थे। हाल के सप्ताहों में एलपीजी भी प्रति सिलेंडर कुल मिला कर 125 रुपये तक की बढोतरी कर दी गयी थी।

दिल्ली में इस समय पेट्रोल 90.56 रुपये के भाव है जबकि यह 91.17 रुपये प्रति लीटर तक चला गया था। डीजल प्रति लीटर 80.87 रुपये पर है।

पेट्रोल और डीजल के दाम वैश्विक बाजार की दरों के 15 दिन के गतिमान औसत के आधार पर प्रति दिन संशोधित की जाती है जबकि रसाईं गैस (एलपीजी) के भाव की समीक्षा हर महीने की पहली तारीख को की जाती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)