नए संसद भवन के निर्माण में पर्यावरण नियमों का पालन किया जा रहा है: लोकसभा महासचिव
लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 2 दिसंबर: लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह (Utpal Kumar Singh) ने मंगलवार को कहा कि नये संसद भवन का निर्माण सभी पर्यावरण नियमों का पालन करते हुए किया जा रहा है और उम्मीद है कि 2022 का शीतकालीन सत्र (Winter Session) नये भवन में होगा. मंगलवार को लोकसभा के नये महासचिव का पदभार संभालने वाले सिंह ने कहा कि नये भवन के निर्माण में आने वाले कई पेड़ उखाड़े गये हैं और उन्हें नये स्थानों पर लगाया गया है. उन्होंने कहा, "नये भवन का निर्माण पर्यावरण नियमों का पालन करते हुए किया जा रहा है. हम सुनिश्चित करेंगे कि प्रदूषण नहीं फैले और निर्माण की राह में आने वाले सभी पेड़ नये स्थानों पर लगाये जाएं. निर्माण कार्य में लगी सभी एजेंसियों ने इस बात को ध्यान में रखा है."

उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी नये संसद भवन का निर्माण करीब दो साल में पूरा हो जाएगा और उम्मीद है कि 2022 में संसद का शीतकालीन सत्र नये भवन में होगा. सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच सभी स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा एहतियात बरते जायेंगे और सचिवालय विभिन्न मंत्रालयों के निरंतर सपर्क में है.

यह भी पढ़ें: New Parliament Building: नए संसद भवन के निर्माण की तैयारियां शुरू, अक्टूबर 2022 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य

लोकसभा के महासचिव के तौर पर अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए सिंह ने कहा कि वह सांसदों को अधिकतम सहूलियत पहुंचाने और उन्हें उनकी जिम्मेदारियों को पूरा करने में मदद करेंगे. लोकसभा सचिवालय में सचिव रहे सिंह को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने निचले सदन का महासचिव नियुक्त किया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)