देश की खबरें | ‘महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स’ के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गईं

नयी दिल्ली, 14 जनवरी ‘महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स’ (मेटा) ने अपने 20वें संस्करण के लिए थिएटर कंपनियों और स्वतंत्र कलाकारों से प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं जिनके जमा करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है। आयोजकों ने मंगलवार को यह घोषणा की।

‘टीमवर्क आर्ट्स’ के सहयोग से महिंद्रा ग्रुप द्वारा स्थापित मेटा 13-20 मार्च तक यहां कमानी ऑडिटोरियम और श्री राम सेंटर में वापस आएगा।

हर साल इस थिएटर मंच को लगभग 400 प्रविष्टियां प्राप्त होती हैं, जिनमें से 10 को 13 श्रेणियों में एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए चुना जाता है।

31 जनवरी, 2019 और 15 जनवरी, 2025 के बीच निर्मित और भारत में प्रदर्शित नाटक इसके लिए पात्र हैं।

पुरस्कार श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ नाटक, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष/महिला), सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (पुरुष/महिला), सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा, सर्वश्रेष्ठ मंच डिजाइन, सर्वश्रेष्ठ प्रकाश डिजाइन, सर्वश्रेष्ठ नवोन्मेषी ध्वनि/संगीत डिजाइन, सर्वश्रेष्ठ पोशाक डिजाइन और सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी जैसी श्रेणी शामिल हैं।

एक लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा जो पहले राम गोपाल बजाज, सुषमा सेठ, गिरीश कर्नाड, बैरी जॉन और इब्राहिम अल्काजी जैसे लोगों को दिया जा चुका है।

महिंद्रा समूह के सांस्कृतिक जनसंपर्क उपाध्यक्ष जय शाह ने एक बयान में कहा कि 20वें मेटा में अधिक विचारों, अधिक महत्वपूर्ण आख्यानों और अधिक मनमोहक प्रस्तुतियों के बीच प्रतिस्पर्धा की उम्मीद की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)