Ind vs Eng 4th Test Day 1: इंग्लैंड 205 रन पर ढेर, भारत की धीमी शुरुआत

अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने एक बार फिर फिरकी का जाल बुनकर चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड को 205 रन पर समेट दिया लेकिन जवाब में भारत ने पहला विकेट जल्दी खो दिया. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 24 रन था.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

अहमदाबाद, चार मार्च: अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने एक बार फिर फिरकी का जाल बुनकर चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड को 205 रन पर समेट दिया लेकिन जवाब में भारत ने पहला विकेट जल्दी खो दिया. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 24 रन था. रोहित शर्मा आठ और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने शुभमन गिल का विकेट पारी की तीसरी ही गेंद पर गंवा दिया जिन्हें जेम्स एंडरसन ने पगबाधा आउट किया. उस समय भारत का खाता भी नहीं खुला था. इसी मैदान पर तीसरे टेस्ट में 112 और 81 रन पर सिमटने वाली इंग्लैंड की टीम ने सुबह टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन बेन स्टोक्स (55) को छोड़कर कोई बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका. विकेट से टर्न और उछाल तो मिल रहा था लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ज्यादातर विकेट अपनी गलतियों के चलते गंवाये.

पिछले टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले स्थानीय सितारे अक्षर ने 68 रन देकर चार विकेट लिये जबकि अश्विन ने 47 रन देकर तीन विकेट चटकाये. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले. भारत श्रृंखला में 2 . 1 से आगे है और उसे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिये बस ड्रॉ की जरूरत है. न्यूजीलैंड फाइनल में पहले ही पहुंच चुका है. अक्षर ने सुबह इंग्लैंड को दो झटके दिये और मेहमान टीम लंच तक तीन विकेट 74 रन पर गंवा चुकी थी. छठे ओवर में ही गेंदबाजी के लिये आये बायें हाथ के स्पिनर अक्षर ने ‘आर्म बॉल’ पर डोम सिबले (दो) को बोल्ड करके रवाना किया. इसके बाद जाक क्रॉली (आठ) मिडआफ में सिराज को कैच देकर लौटे.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 4th Test Day 1: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, विराट कोहली, जो रूट समेत कई खिलाड़ियों ने बनाए बड़े रिकॉर्ड

जो रूट (पांच) को सिराज ने शानदार इनस्विंगर पर पगबाधा आउट किया. पहले ही घंटे में इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 30 रन था. कप्तान विराट कोहली ने 20वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन को गेंद सौंपी. दोनों छोर से स्पिनरों ने दबाव बनाना जारी रखा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की विकेट से टर्न और उछाल दोनों मिल रहा था लेकिन लगातार नहीं जिससे इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज शुरूआती झटकों से संभलते नजर आये. स्टोक्स ने 121 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 55 रन बनाये. उन्होंने अश्विन और वाशिंगटन सुंदर को छक्के जड़े. सुंदर ने उन्हें पगबाधा आउट करके पवेलियन भेजा. जॉनी बेयरस्टॉ और स्टोक्स ने 48 रन की साझेदारी की. बेयरस्टॉ 67 गेंद में 28 रन बनाकर सिराज का शिकार हुए. दोनों ने संयम और बेहतरीन फुटवर्क का इस्तेमाल करके दिखा दिया कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना कठिन नहीं है.

निचले क्रम के बल्लेबाजों में डैन लॉरेंस ने 46 रन बनाये लेकिन अक्षर को आगे बढकर खेलने के प्रयास में चूके और ऋषभ पंत ने उन्हें स्टम्प आउट कर दिया. ओली पोप (29), बेन फोक्स (1) और जैक लीच (7) तीनों अश्विन का शिकार हुए. इससे पहले इंग्लैंड टीम में बल्लेबाज डैन लॉरेंस को स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह और आफ स्पिनर डोम बेस को जोफ्रा आर्चर की जगह शामिल किया गया. भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज ने ली. बुमराह व्यक्तिगत कारणों से टीम से बाहर हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W 2nd ODI 2024 Dream11 Team Prediction: भारतीय महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला दूसरे वनडे में खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

Border-Gavaskar Trophy 2024-25: तनुष कोटियन को टीम इंडिया में किया गया शामिल, लेंगे आर अश्विन की जगह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट की प्लेइंग इलेवन बना पाएंगे जगह?

Yuzvendra Chahal- Dhanashree Verma Divorced? युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक? क्रिकेटर की इंस्टा स्टोरी ने बढ़ाई हलचल, फिल्म क्रिटिक KRK ने किया बड़ा दावा

IND-W vs WI-W 2nd ODI 2024 Preview: दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने उतरेगी भारतीय महिला टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\