IND vs ENG: 'इंग्लैंड की टीम धर्मशाला में स्वदेश जैसे हालात का फायदा नहीं उठा सकी', अरुण धूमल का बयान

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष और आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में तीन दिन के अंदर ही ढेर हो जाएगी क्योंकि उन्हें पिच, आउटफील्ड और मौसम के मामले में इंग्लैंड जैसी परिस्थितियां मिलीं थी.

IND vs ENG: 'इंग्लैंड की टीम धर्मशाला में स्वदेश जैसे हालात का फायदा नहीं उठा सकी', अरुण धूमल का बयान
इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

धर्मशाला, 12 मार्च: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष और आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में तीन दिन के अंदर ही ढेर हो जाएगी क्योंकि उन्हें पिच, आउटफील्ड और मौसम के मामले में इंग्लैंड जैसी परिस्थितियां मिलीं थी. यह भी पढ़ें: IND vs ENG: महान बल्लेबाज ज्योफ बॉयकॉट ने कहा,'इंग्लैंड के बल्लेबाज कुलदीप यादव के रहस्य को सुलझाने में विफल रहे'

इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट में तीन दिन के अंदर पारी और 64 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत ने श्रृंखला 4-1 से जीत ली. मेहमान टीम से अंतिम मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी क्योंकि शहर में परिस्थितियां उनके लिए स्वदेश जैसी थीं.

धूमल ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘यह एक शानदार श्रृंखला रही.

आपने देखा कि इसकी शुरुआत कैसे हुई. यह 1-1 से बराबरी पर थी और फिर जिस तरह से यह आगे बढ़ी, टीम इंडिया ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वह शानदार है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेल पाए, भले ही हमने पिच, आउटफील्ड, मौसम के मामले में उन्हें इंग्लैंड जैसी परिस्थितियां दी थी। दुर्भाग्य से वे इसका फायदा नहीं उठा सके लेकिन यह किसी भी खेल में होता है और मुझे यकीन है कि वे वापसी करेंगे.’’

धूमल भारतीय टीम को अजेय कहने से बचे लेकिन टीम की बेंच स्ट्रेंथ की जमकर तारीफ की. इस श्रृंखला के दौरान टीम विराट कोहली, लोकेश राहुल और मोहम्मद शमी जैसे स्टार खिलाड़ियों के बिना खेली. हालांकि यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान जैसे युवाओं ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया.

धूमल ने कहा, ‘‘देखिए हमारे पास किस तरह की प्रतिभा है, हमने देखा कि भले ही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टीम से बाहर हों लेकिन किसी और ने उनकी जगह ली.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने शनदार काम किया और मुझे यकीन है कि भारतीय टीम आगे चलकर और मजबूत होगी.’’

धूमल को साथ ही लगता है कि अंतिम टेस्ट से पहले खराब आउटफील्ड परिस्थितिायें को लेकर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) को गलत तरीके से बदनाम किया गया था.

उन्होंने कहा, ‘‘यह मुख्य रूप से मौसम के कारण था। आपने देखा होगा कि हमने किस तरह की आउटफील्ड दी और सभी ने सराहना की कि यह दुनिया की सबसे अच्छी आउटफील्ड है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं एचपीसीए अधिकारियों का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने इस तरह की आउटफील्ड तैयार करने के लिए बहुत मेहनत की और यह सभी का अभूतपूर्व प्रयास था.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 15 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

RCB W Beat GG W, 1st Match Scorecard: पहले टी20 मुकाबले में आरसीबी ने गुजरात जाइंट्स को 6 विकेट से हराया, एलिस पेरी और ऋचा घोष ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

GG W vs RCB W, 1st Match Scorecard: पहले टी20 मुकाबले में गुजरात जाइंट्स ने आरसीबी को दिया 202 रनों का लक्ष्य, कप्तान एशले गार्डनर और बेथ मूनी ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

Fairplay Online Betting Case: फेयरप्ले अवैध सट्टेबाजी में ED का बड़ा एक्शन, 345 करोड़ की संपत्ति जब्त, चिराग शाह और चिंतन शाह गिरफ्तार

\