खेल की खबरें | इंग्लैंड ने लंच से पहले गंवाये रूट सहित दो विकेट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कैरेबियाई टीम के लिये यह अच्छी शुरुआत रही क्योंकि इंग्लैंड ने अपनी एकादश में चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर रखा है और ऐसे में उसके पास एक विशेषज्ञ बल्लेबाज कम है। इस कारण स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरना पड़ा।

कैरेबियाई टीम के लिये यह अच्छी शुरुआत रही क्योंकि इंग्लैंड ने अपनी एकादश में चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर रखा है और ऐसे में उसके पास एक विशेषज्ञ बल्लेबाज कम है। इस कारण स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरना पड़ा।

स्टोक्स अभी सात रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि उनके साथ दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (33) खड़े हैं।

यह भी पढ़े | चोट से फर्क नहीं पड़ता, बस आउट होना नहीं चाहता: विराट कोहली.

बादल छाये होने के कारण वेस्टइंडीज ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया तथा केमार रोच ने पारी के पहले ओवर की छठी गेंद पर ही सिबले को पगबाधा आउट कर दिया। दूसरे टेस्ट में शतक जड़ने वाले सिबले इस बार खाता भी नहीं खोल पाये।

रूट ने परिस्थितियों के अनुरूप बल्लेबाजी की और 59 गेंदों पर 17 रन बनाये। जब लग रहा था कि उन्होंने बड़ी पारी खेलने के लिये क्रीज पर अच्छी तरह से पांव जमा दिये हैं तब बर्न्स ने स्पिनर राहकीम कोर्नवॉल की गेंद थर्ड मैन पर खेली। रोस्टन चेज ने विकेटकीपर के छोर पर सीधे थ्रो से गिल्लियां गिरा दी और रूट रन आउट हो गये।

यह भी पढ़े | IPL 2020 Dates Announced: आईपीएल 13 की तारीखों की हुई घोषणा, 19 सितंबर से यूएई में होगा आगाज, 8 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला.

वेस्टइंडीज ने तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल को एकादश में रखा। अपने चौथे ओवर के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया जिससे उन्हें मैदान छोड़ना था। कप्तान जैसन होल्डर के लिये यह राहत की बात रही कि वह लंच से पहले मैदान पर लौट आये और उन्होंने गेंदबाजी भी की।

तीन मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है। वेस्टइंडीज 1988 के बाद पहली बार इंग्लैंड में श्रृंखला जीतने की कवायद में है।

इंग्लैंड ने सैम कुर्रेन और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जॉक क्राउली की जगह तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन को टीम में रखा है। स्टोक्स अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उनके गेंदबाजी करने की संभावना नहीं है।

वेस्टइंडीज ने एक बदलाव करके अलजारी जोसेफ की जगह कोर्नवॉल को अंतिम एकादश में रखा है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\