IPL 2020 Dates Announced: आईपीएल 13 की तारीखों की हुई घोषणा, 19 सितंबर से यूएई में होगा आगाज, 8 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
आईपीएल 2020 (Photo Credits: Twitter/@IPL)

नई दिल्ली. क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि आईपीएल 13 (IPL 2020) की तारीख तय हो गई है. आईपीएल के चयरमैन बृजेश पटेल (IPL Chairman Brijesh Patel) ने पुष्टि करते हुए कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का आयोजन यूएई (UAE) में होगा. इसके साथ ही उन्होंने इसकी तारीखों के बारें में भी बताया. पटेल ने कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत 13 सितंबर को होगी. साथ ही फाइनल मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा.

ज्ञात हो कि भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. इसके चलते हर मोर्चे पर नुकसान हुआ है. आईपीएल में देरी भी इसके वजह से हुई है.आईपीएल के चयरमैन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि हमारी इस पर चर्चा हुई थी और हम लीग को 19 सितंबर से आठ नवंब के बीच आयोजित कराने के बारे में सोच रहे हैं. हमने इसे लेकर फ्रेंचाइजियों को भी सुचना दे दी है. यह भी पढ़ें-UAE में हो सकता है IPL 2020 टूर्नामेंट, गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने दिए संकेत 

पटेल ने कहा कि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 15 सितंबर तक इंग्लैंड में खेली जाने वाली सीरीज में व्यस्थ रहेंगे जिसके कारण वह अपनी फ्रेंचाइजियों के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पायेंगे. उन्होंने कहा कि हम इन खिलाड़ियों को सीधे दुबई से यहां बुला लेंगे. अगले सप्ताह होने वाली गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस पर अंतिम चर्चा की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि आईसीसी ने सोमवार को इसी वर्ष आस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्डकप को कोरोना वायरस महामारी के कारण रद्द कर दिया है जिससे आईपीएल के 13वें सीजन के लिए रास्ते खुल गए हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)