खेल की खबरें | दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड जीत की दहलीज पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. स्टुअर्ट ब्रॉड ने आखिरी आधे घंटे में जॉन कैंपबेल (चार) और शाइ होप (सात) को पवेलियन भेजा । वहीं क्रिस वोक्स ने क्रेग ब्रेथवेट (12) को पगबाधा आउट किया ।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने आखिरी आधे घंटे में जॉन कैंपबेल (चार) और शाइ होप (सात) को पवेलियन भेजा । वहीं क्रिस वोक्स ने क्रेग ब्रेथवेट (12) को पगबाधा आउट किया ।
इंग्लैंड के पास न्यूनतम 74 ओवर हैं जबकि वह जीत से सिर्फ सात विकेट दूर है ।दूसरी ओर वेस्टइंडीज के सामने पूरे दो सत्र निकालने की चुनौती है ।
यह भी पढ़े | लंबे ब्रेक के बाद तेज गेंदबाजों को सावधान रहना होगा: इरफान पठान.
इंग्लैंड ने सुबह दो विकेट पर 37 रन से आगे खेलना शुरू किया और बेन स्टोक्स पूरी तरह से सीमित ओवरों के प्रारूप की तरह खेले । उन्होंने तेजी से रन बनाये और 11 ओवर बाद इंग्लैंड ने पारी घोषित कर दी । स्टोक्स ने 57 गेंद में नाबाद 78 रन बनाये जिसमें तीन छक्के और चार चौके शामिल थे । उन्होंने कप्तान जो रूट के साथ पहले 43 गेंद में 53 रन जोड़े ।
रूट ने स्टोक्स को क्रीज पर टिके रहने के लिये अपना विकेट गंवा दिया । वह 22 रन बनाकर रन आउट हुए । इसके बाद स्टोक्स ने ओली पोप (नाबाद 12) के साथ खेलकर इंग्लैंड की बढत को 300 रन के पार पहुंचाया । स्कोर तीन विकेट पर 129 रन था जब रूट ने पारी की घोषणा कर दी ।
यह भी पढ़े | कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद ट्रेनिंग पर लौटे नोवाक जोकोविच.
इंग्लैंड ने 66 गेंद में 92 रन बनाये । पारी की घोषणा जल्दी करने से अब इंग्लैंड को दो नयी गेंद मिलेंगी ।
वेस्टइंडीज की दूरी पारी के शुरूआती तीन विकेट लेकर इंग्लैंड ने जीत की राह पर कदम रख ही दिया है ।शामारा ब्रूक्स (दो) और रोस्टन चेस (0) क्रीज पर हैं ।
पहले मैच से बाहर रहने के बाद वापसी करने वाले ब्रॉड ने कैंपबेल को विकेट के पीछे बटलर के हाथों लपकवाया । मैदानी अंपायर ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया था लेकिन रूट ने रिव्यू लिया और रिप्ले में जाहिर था कि गेंद बल्ले को छूकर गई थी ।
ब्रेथवेट को वोक्स ने पगबाधा आउट किया । वहीं ब्रॉड ने शाइ होप को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)