खेल की खबरें | एशेज के शुरुआती टेस्ट में इंग्लैंड ने लंच तक तीन विकेट पर 124 रन बनाये

इंग्लैंड ने इस दौरान ज्यादा आक्रामक रूख अख्तियार नहीं किया और सत्र में 12 चौके लगाने के साथ दौड़ कर रन चुराने पर जोर दिया।

एजबस्टन में बल्लेबाजों की मददगार पिच पर हालांकि लंच पर जाते समय ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा थोड़ा भारी हैं क्योंकि स्कॉट बोलैंड ने सत्र की आखिरी गेंद पर जैक क्राउली (61) को चलता किया। इस समय जो रूट 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

इंग्लैड ने बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन चोट से वापसी कर रहे जोश हेजलवुड ने पारी के चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच करवाया।

मैच की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर चौका जड़ने वाले क्राउली ने 56 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

उन्होंने इस दौरान ओली पोप (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर मैच में इंग्लैंड की वापसी करायी।

इंग्लैंड के उपकप्तान पोप को अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने पगबाधा किया।

कमिंस के खिलाफ क्राउली के चौके से इंग्लैंड ने 21वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया।

एजबेस्टन में बल्लेबाजों की मददगार पिच पर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

मोईन अली टेस्ट संन्यास से वापसी करते हुए करीब दो साल में पहला टेस्ट खेलेंगे ।

ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क की जगह हेजलवुड को चुना है । वह कमिंस और बोलैंड के साथ तेज आक्रमण की कमान संभाल रहे है।

आस्ट्रेलिया ने 2001 के बाद से इंग्लैंड में एशेज श्रृंखला नहीं जीती है लेकिन हाल ही में भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैम्पियन बनी है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)